पारसा माता चौराहे पर अधूरा सड़क निर्माण दे रहा हादसों को न्योता

गोलू राठौर
संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी: क्षेत्र के पारसा माता चौराहे पर अधूरे सड़क निर्माण कार्य के कारण हादसे हो रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदारों की ओर से इस मामले में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आलम यह है कि यहां आए दिन राहगीर फिसल रहे हैं। सपास के दुकानदारों का कहना है कि रामगंजमंडी से सुकेत तक दो टुकड़ों में सड़क बनाई गई। इसके बीच में दोनों ठेकेदारों की ओर से कार्य सड़क का निर्माण नहीं किया गया। इसका खामियाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। ऐसे में लोगों का कहना है कि जिम्मेदारों के इस मामले पर ध्यान देते हुए जल्द सड़क का निर्माण कार्य पूरा करना चाहिए, जिससे कि राहगीरों को राहत मिल सके।
रामगंजमंडी से सुकेत तक 2 हिस्सों में सड़क बनवाई गई है। इसमें रामगंजमंडी के नारायण टॉकीज चौराहे से पारसा माता चौराहे तक 3.15 किलोमीटर की पारसा चौराहे पर अधूरा निर्माण कार्य। डिवाइडर युक्त फोरलेन और पारसा माता चौराहे से सुकेत तक 6 किमी की सड़क बनाई गई। इसके बाद पारसा माता चौराहा से अमरपुरा की ओर सड़क बनाई गई, लेकिन तीनों सड़कों के बीच में जॉइंट छोड़ दिया गया। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है।
पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सुरेश लूथरा ने बताया कि पारसा माता चौराहे पर अधूरे सड़क निर्माण से हो रहे हादसे अधूरी पड़ी हुई है सड़क दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है। जल्द ही ज़िम्मेदार अधिकारियों को इस ओर ध्यान देकर निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करवाना चाहिए नहीं तो एक दिन बड़ा हादसा हो सकता है।
मुर्सी यूनियन अध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि हर रोज़ यहाँ पर हादसे हो रहे हैं। और रात के समय अधिक हादसे होते हैं। सड़क से गुजरने के दौरान उड़ती धूल के कारण भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है।सड़क से आवागमन करना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। सडक पर गिट्टी से दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं।सडक पर उड़ रही धूल से यहाँ दुकानदारों का दुकान में बैठना मुश्किल हो गया है ।