राज्य

बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिले और आत्मनिर्भर बने मुख्यमंत्री का प्रयास – सोनी

इटावा में बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल, पीसी टेबलेट सहित व्यवसायिक शिक्षा के छात्रों को सामग्री वितरित की

LALIT BANSAL

CHIEF EDITOR VOICE OF PUBLIC RAJASTHAN

इटावा

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इटावा में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय मुख्यमंत्री बालिका निशुल्क साइकिल ,पीसी टेबलेट ,तथा व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित ऑटोमोबाइल ट्रेड के विद्यार्थियों को कौशल विकास सामग्री का वितरण योजना का आयोजन प्रधानाचार्य रामनारायण मीणा की अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रजनी सोनी रही ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सोनी ने अपने उद्बोधन ने बताया कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बालिका निशुल्क साइकिल योजना शुरू की गई है जिससे बालिकाओ मे आत्मनिर्भर तथा स्वाभिमान की भावनाएं जागृत हो सके।

उनको विद्यालय आने जाने मे सहायता मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी परिश्रम करके अच्छी सफलता प्राप्त करें ।इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य मीना ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की कक्षा नवी में नव प्रवेशित 104 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल वितरित की गई है। तथा व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत ऑटोमोबाइल ट्रेड के कक्षा दसवीं के 32 छात्र व कक्षा 12वीं के 6 छात्रों को ऑटोमोबाइल सहायक सामग्री किट वितरित किए गए। मेधावी विद्यार्थियों को पीसी टेबलेट पर वितरित किए गए हैं।

छात्र-छात्राओ ने साइकिल, पीसी टेबलेट, तथा व्यावसायिक कौशल विकास सामग्री किट प्राप्त करके खुशी जाहिर की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मोहम्मद असलम अंसारी ,सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अशोक कुमार गौतम, सेवानिवृत शिक्षक खेमराज गौतम, पूर्व सरपंच कीर्ति खुराना, विधायक प्रतिनिधि आबिद अली, अनिल दाधीच, उपप्राचार्य पिरुलाल वर्मा तुलसीराम मीणा ,राजेश कुमार मीणा, राजेश कुमार मीणा,मुरारीलाल मीणा,व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी गंगाधर मीना,व्यावसायिक शिक्षक राहुल गोस्वामी, आईटी शिक्षक पंकज शर्मा,अजय मीणा,सरोज गोयल,रंजना मालदीय,शिमला मीणा,सफ़ीना आजमी,नासिर हुसैन,हकीम दीवान सहित विद्यालय स्टाफ सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *