धार्मिकराज्य

रामगंजमंडी में श्रीगोवर्धननाथ जी की 33 वीं नगर परिक्रमा आज निकाली गई

गोलू राठौर संवाददाता रामगंजमंडी

रामगंज मंडी में बुधवार को गोवर्धन नाथ महाराज की नगर परिक्रमा का आयोजन हुआ। शहर में गिरिराज धरण कृपा मंडल के तत्वावधान में 33 वीं परिक्रमा निकाली गई। जिसमें रथ को आकर्षक सज्जित कर गोवर्धन नाथ को विराजित किया गया। परिक्रमा में महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लेते हुए श्याम पताका हाथों में लिए डीजे पर जमकर थिरकी। वहीं दूध धारा के साथ परिक्रमा निकाली गई।

 

4 किलोमीटर की नगर परिक्रमा रही।परिक्रमा के लिए भगवान श्रीगोवर्धननाथ मनमोहक रथ में सवार होंगे। जिसमें 101 पताकाओं के साथ ढोल नगाड़े, आतिशबाजी और गिर्राज जी महाराज की रथ की सवारी के साथ निकाली गई। इस दौरान गिर्राज धरण कृपा मंडल सदस्य महेंद्र सामरिया ने बताया की इस परिक्रमा का उद्देश्य यह है कि जो श्रद्धालु मथुरा गिर्राज जी की परिक्रमा से वंचित रह जाते है वो श्रद्धालु अपने ही शहर रामगंजमंडी में परिक्रमा का आनंद उठा सकते हैं।

इस परिक्रमा में रामगंजमंडी नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित रहते है और परिक्रमा का भरपूर लाभ उठाते है। परिक्रमा प्रातः 7-30 बजे मंगला आरती के बाद गोवर्धन नाथ जी मंदिर बाजार नम्बर 06 रामगंजमंडी से दूध धारा के साथ प्रारंभ हुई। परिक्रमा युवा दल चौराहा | आंबेडकर चौराहा स्टेशन चौराहा छोटे गोवर्धननाथ जी मंदिर धन्ना कैसरी चौराहा सरकारी कुआ चौराहा गुरुद्वारा ज्ञान सिंह चौराहा शहिद पन्नालाल ॥ चौराहा होते हुए युवा दल चौराहा से होकर पुनः मंदिरा पर पंहुचकर सम्पन्न हुई।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *