
जितेंद्र नागर वरिष्ठ संवाददाता इटावा
इटावा, 11 दिसंबर।
राजस्थान सरकार के कृषि विभाग द्वारा बुधवार को कृषि उपज मण्डी प्रांगण इटावा में आयोजित कृषि मेले में भारतीय किसान संघ तहसील पीपल्दा व खातोली के कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष जगदीश कलमंडा के नेतृत्व में पहुंचकर मेले में लगी प्रदर्शनियों पर जाकर चर्चा की व उन्नत कृषि पर जानकारी ली।
विशेष तौर पर कृषि मेले में लगी श्री रामशांताय कृषि जैविक अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र जाखोड़ा कैथून प्रदर्शनी पर जैविक खेती को लेकर कृषि वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर पवन टांक से जैविक खेती को लेकर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने रुचि लेकर पर्याप्त जानकारी ली। इस दौरान जिला अध्यक्ष जगदीश कलमंडा ने प्रदर्शनी में कहां की अगर किसान को खुशहाल बनना हे तो जैविक खेती की ओर लौटना पड़ेगा।
इस दौरान , खातोली अध्यक्ष किशन गोपाल नागर, संरक्षक रामेश्वर मीणा, प्रचार प्रमुख उमाशंकर नागर, नगर अध्यक्ष बाबूलाल मीणा मेदपुरा, नगर मंत्री रामहेत मीणा, युधिष्ठिर नागर शोभागपुरा, शिवचरण यादव ख्यावदा, चंपालाल गोचर, जैविक प्रमुख मिथलेश पारेता अयाना, भवानीशंकर नागर तलाव, लड्डू मीणा, विनोद गुप्ता, सतीश सोनी, जितेन्द्र कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।