खातोली पुलिस ने पकड़ा ढोंगी बाबा तंत्र विद्या का झांसा देकर की थी साढ़े10लाख की ठगी
डीएसपी शिवम जोशी के सुपरविजन में कार्रवाई

कोटा जिले की खातौली थाना पुलिस ने तंत्र मंत्र विद्या का झांसा देकर लोगों से ठगी करने के मुख्य आरोपी फर्जी तांत्रिक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर के निर्देशन और इटावा डीएसपी शिवम जोशी के सुपरविजन में पुलिस ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है खातौली थाना अधिकारी बन्नालाल जाट ने बताया कि आरोपी महावीर वैष्णव तंत्र-मंत्र विद्या का झांसा देकर और लोगों से ठगी करने का मुख्य मास्टरमाइंड था जिसे गिरफ्तार किया है 7 माह से उक्त आरोपी फरार चल रहा था
जिसने खातौली के दो लोगों से एक से 5 लाख तक दूसरे से साढे 5 लाख रुपए की ठगी की थी और तंत्र विद्या से राशि दोगुनी करने का झांसा देकर उक्त ठगी को आरोपी के द्वारा अंजाम दिया गया था
इसके बाद पुलिस के द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही थी 7 माह के बाद आरोपी महावीर वैष्णव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किए आरोपी से पूछताछ की जा रही है