राज्य
सुल्तानपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया ब्लॉक अध्यक्ष का स्वागत

कोटा जिले के सुल्तानपुर में पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कॉग्रेस कमेटी पूर्व सरपंच दिलदार अली के नेतृत्व में नवीन अध्यक्ष बनने पर महेंद्र गुर्जर का सुल्तानपुर में स्वागत किया इस अवसर पर मुकेश उदयराज, शेख आजाद, आकिब पठान, सुभम शर्मा, मुजीब लाहौरी, शेख इरशाद ,हरिमोन मीणा ,मुकेश योगी,योगेश मालव, कलाम भाई,पूरण मीणा, प्रबुलाल सुमन, जगदीश यादव बनेटिया,आदि उपस्थित रहे