मां वाउचर योजना से मिली बडी राहत
बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद, 10 दिसंबर, मंगलवार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सांगोद पर प्रत्येक माह की 9,18 व 27 तारिख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृ दिवस का आयोजन किया जाता है। चिकित्सा प्रभारी डॉ. रविकांत मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दिवस के अंतर्गत संस्थान पर आने वाली सभी गर्भवती महिलाओ की स्वास्थ्य सबंधित प्रसव पूर्व सम्पूर्ण जांचे(डायग्नोसिस) करवाई जाती है। जिससे महिलाओ को प्रसव पूर्व ही उसकी जटिलता की संभावना की जानकारी मिल सके। तथा 14 सप्ताह से अधिक की गर्भवती महिलाओ को उक्त दिवस मे स्वास्थ्य जांच के लिए आने वाली महिलाओ को मां वाउचर योजना के अन्तर्गत निशुल्क सोनोग्राफी करवाने हेतु कूपन जारी किया जाता है। उक्त कूपन की वेधता एक माह की होती है इस कूपन से सांगोद मे 2 निजी चिकित्सा संस्थान चयनित किये हुये है जहां गर्भवती महिला मां वाउचर योजना के अन्तर्गत मिले कूपन से निशुल्क सोनोग्राफी करवाई जाती है योजना प्रारम्भ से आज दिनांक तक 70 गर्भवती महिलाओ के कूपन जारी कर लाभान्वित किया जा चुका है।