
गोलू राठौर
संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी
चेचट थाना क्षेत्र के गुमानपुरा गांव के चारागाह में सोमवार सुबह एक युवक का पत्थर से दबा शव मिला। मृतक की बाइक मौके से करीब एक किमी दूर मिली। मृतक की शिनाख्त तो हो गई, लेकिन शाम तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। ऐसे में पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पत्थर मारकर हत्या हुई या गला दबाकर हत्या की गई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा । पुलिस के अनुसार कुछ के अनुसार गुमानपुरा गाँव के समीप की चरागाह पर सुबह कुछ बच्चों ने पत्थर से दबे एक युवक का शव देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पर युवक का शव उल्टा पड़ा था। उस पर तीन बड़े पत्थर रखे हुए थे और पैंट आधी खुली हुई थी। डीएसपी घनश्याम मीणा भी मौके पर पहुंचे। जांच के लिए कोटा से एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। मौके पर पहुँचे जाँच के लिए कोटा से एफ़एसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। मौके की गहनता से जांच की गई।
मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान नहीं मिले। मृतक की बाइक शव से करीब एक किमी दूर मिली। शव को मोड़क अस्पताल भिजवाकर शिनाख्तगी के प्रयास किए गया ।
बॉडी को ऊपर तीन भारी भरकम पत्थर पड़े हुए थे
मृतक की शिनाख्त रावतभाटा थाना क्षेत्र के रेनखेड़ा गांव निवासी विनोद (45) पुत्र गोपाल मेघवाल के रूप में हुई। परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर उसकी शिनाख्त की। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मृतक के भाई रामदयाल की रिपोर्ट पर अज्ञात जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है।