राज्य
ऊर्जा मंत्री का स्वागत सम्मान करके दिया ज्ञापन

कोटा जिले के इटावा नगर दौरे पर पहुंचे राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का इटावा पहुंचने पर वार्ड 05के पार्षद रामपति बैरवा ने ज्ञापन सौंपकर समस्या बताई कि कोटा रोड पर लाईट के समस्या समाधान के लिए नया ट्रांसफार्मर लगानें के लिए व वार्ड 3.4.5. में गरीब व मजदूर निवास करते हैं जिनके मकान के ऊपर से 11k.v.लाईन निकल रही है इस 11k.v लाईन को बाईपास के समीप शिफ्टिंग कराये जाये जिससे इन बस्तियों में जनहानि से बचा जा सके
इस अवसर पर रामलाल रावत, बजरंग लाल बैरवा, दिलीप महावर, दुर्गा शंकर, ललित कुमार, मानसिंह नायक, कन्हैयालाल, छोटू लाल, मन्ना लाल, भंवरलाल, लड्डू लाल, शिवप्रकाश, हिमांशु, रामगोपाल, राजेन्द्र ठेगोर गिरिराज, भैरूलाल, टोनी, रामबाबू, अनेक उपस्थित थे