राज्य

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर निर्माणधीन टनल में हादसा, मलबे में दबने से 1 मजदूर की मौत, 3 घायल

गोलू राठौर
संवाददाता रामगंजमंडी

रामगंजमंडी, कोटा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कोटा जिले में मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के पास बन रही 8 लेन की पांच किलोमीटर लंबी टनल में शनिवार देर रात निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा सामने आया. मिट्टी ढहने से चार मजदूर मलबे में दब गए.


मोडक थाना अधिकारी योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजा. टनल का निर्माण दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा किया जा रहा है. हादसे के बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के अधिकारियों में हड़कंप मच गया, और वे देर रात मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. घायल मजदूर मोनू ने आरोप लगाया कि उन्हें काम के दौरान सुरक्षा के उचित उपकरण नहीं दिए गए थे।

टनल के अंदर नहीं बाहर हुआ है हादसा : नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कोटा पीआईयू संदीप अग्रवाल का कहना है कि हादसा टनल के बाहर के हिस्से में हुआ है. घटनाक्रम टनल से 200 मीटर पहले हुआ है. जहां पर आर्टिफिशियल टनल यानी (कट एन्ड कवर) का निर्माण किया जा रहा है. यह पूरी तरह से सीमेंट कंक्रीट की बनाई जा रही है. मजदूर सरिया बांधने का काम सीमेंट कंक्रीट के लिए कर रहे थे। इसी दौरान करीब 7 से 8 मीटर मिट्टी की स्लैब गिर गई. इसी में यह मजदूर दब गए थे. मौके पर मौजूद कॉन्टैक्टर फर्म के लोगों ने तुरंत निकालने का प्रयास शुरू कर दिए थे।

हेडक्वार्टर ने शुरू करवाई इंक्वारी, गठित की कमेटी : प्रोजेक्ट डायरेक्टर संदीप अग्रवाल का कहना है कि इस पूरे मामले पर एनएचएआई हेडक्वार्टर ने कमेटी गठित कर दी है. यह पूरी सेफ्टी ऑडिट करेगी. इसमें टनल के एक्सपर्ट रहेंगे, इसमें कॉन्टैक्टर की तरफ से सेफ्टी को लेकर जो भी कमियां रही है, उसको देखेंगे. हमने भी घटना की पूरी जानकारी ली है. हादसा कैसे हुआ और क्या कारण रहे हैं, यह भी देखे जा रहे हैं।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *