शिक्षा मंत्री मदन दिलावर MBS अस्पताल पँहुचे कर महंत विश्वनाथ पूरी से मिले
गौशाला में एम्बुलेंस के लिए 14 लाख 60 हजार का चेक सौपा

गोलू राठौर
संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंजमंडी: खीमच गोशाला में बीमार और घायल पशुओं को उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने पशु एंबुलेंस प्रारंभ करने का निश्चय किया। इसके लिए आज दिलावर ने राणा रामपुरी महाराज गोशाला खीमच को पशु एम्बुलेंस के लिए 14 लाख 60 हजार 300 रुपए राशि का चेक सौंपा। रामगंजमंडी मैं कार्यरत सतगुरु राणा रामपुरी गौ सेवा समिति,ख़ीमच द्वारा पशु एंबुलेंस का संचालन किया जाएगा। एंबुलेंस खरीदने के लिए श्री गुरु गणेश मिश्री सेवा समिति, चेन्नई द्वारा 14 लाख 60 हजार 300 रुपए राशि का चेक समिति के सचिव सुनील खेतपालिया ने कल सरकारी आवास पर एक सादे समारोह में मंत्री मदन दिलावर को सौंपा था। राणा रामपुरी महाराज कोटा के महाराज भीम सिंह चिकित्सालय में भर्ती है। मंत्री दिलवार ने अस्पताल पहुंचकर संत की कुशलक्षेम पूछी तथा एम्बुलेंस खरीदने के लिए चेक सौंपा।