गायत्री परिवार का सांगोद जेल में योग शिविर का आयोजन

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद 1 दिसम्बर को सांगोद-प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज के देव संस्कृति विश्वविद्यालय से इंटर्नशिप हेतु देवकन्याए क्रमश: मानसी अग्रवाल ,शेलजा श्रीवास्तव , प्रियदर्शिनी चौधरी गायत्री शक्तिपीठ पर पधारी है
पूरे दिसंबर माह मैं समस्त सरकारी – गेरसरकारी विद्यालय , विभिन्न संस्थाओं मैं दैनिक योग कक्षाओं के साथ साथ दैनिक दीपयज्ञ , समस्त संस्कार और शान्तिकुज़ द्वारा आयोजित ज्योति कलश यात्रा की पूरे सांगोद ब्लॉक मैं गाँव गाँव तेयारिया इन बालिकाओं द्वारा की जाएगी
तहसील प्रभारी प्रधुम्न सूवालका ने बताया कि दिसंबर माह मैं 100 वर्षों से प्रज्वलित अखंड ज्योति से युक्त विशाल ज्योति कलश यात्रा पूरे सांगोद ब्लॉक मैं निकाली जाएगी ।
पूरे माह गाँव- गाँव मैं उसकी विशाल तेयारिया चलेगी ।
आज उपकाराग्रह सांगोद मैं देवकन्याओ द्वारा योग कक्षा का भव्य आयोजन किया गया ।