मण्डी समिति की विभिन्न समस्याओं के लेकर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन सोपा
समस्या समाधान की मांग

गोलू राठौर
संवाददाता रामगंजमंडी
रामगंज मंडी: ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन रामगंज मण्डी द्वारा मण्डी समिति की विभिन्न समस्याओं के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान सरकार के नाम शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन सोपा ज्ञापन में बताया कि रामगंजमण्डी की कृषि उपज मण्डी समिति में विशिष्ट श्रेणी की मण्डी होने के बावजूद यहां पर कई प्रकार की व्यवस्थायें पूर्ण रूप से उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। ज्ञापन में बताया कि सचिव की नियुक्ति के सन्दर्भ में सचिव की स्थायी नियुक्ति काफी समय से रिक्त चल रही है। क्योंकि सचिव को खानपुर व अतिरिक्त कार्यभार रामगजमंण्डी में दिया गया है,
इसी कारण कृषि उपज मण्डी रा.मण्डी में प्रति सप्ताह में एक ही बार कार्य देख पाते हैं, स्थायी नियुक्ति नहीं होने के कारण व्यापारी वर्ग व हम्माल वर्ग, सहित किसानों को कागजी सम्बधित कार्यों में समस्या उत्पन्न हो रही है। अगर स्थायी नियुक्ति हो जाए तो व्यवस्थायें सुचारू रूप से चलेगी। साथ ही रजिस्ट्री के सन्दर्भ में राज्य सरकार के द्वारा कृषि उपज मण्डी में दुकानें / गोदाम 1 वर्ष पूर्व व्यापारियों को 99 वर्षीय लीज के लिये 25% प्रतिशत की दर पर आंवटित की गई थी। तथा व्यापारियों द्वारा इसका भुगतान गये पर्ष दिसम्बर माह में जर्ये चेक द्वारा कर दिया गया था।
परन्तु अभी तक भी व्यापारियों के दुकानों/गोदामों की रजिस्ट्री नहीं की गई है। कृषि उपज मण्डी रा. मण्डी में केम्प लगवाकर जल्द से जल्द व्यापारियों के दुकानों व गोदामों की रजिस्ट्री करवायी जानी चाहिए ज्ञापन में आगे बताया कि ऑयल टेस्टींग मशीन को सन्दर्भ में हमारी मण्डी समिति में भारी मात्रा में सरसों व सोयाबीन की आयक रहती हैं। जिन्सों की गुणवत्ता ऑयल की मात्रा की जांच उपलब्धि की जानकारी हेतु कृषि उपज मण्डी में औयाल टेस्टींग मशीन लगाई गई है। परन्तु गत तीन वर्षों से ऑयल टेस्टींग मशीन बंद पड़ी हुई है। इस कारण किसानों एवं व्यापारियों को सरसों ऑयल जाँच के दौरान मशीन बंद होने पर गुणवस्ता व मात्रा का पता ना चलने पर किसानों को जिन्सों का उचित दाम नहीं मिल पाता है। इस सन्दर्भ में सचिव को कई बार अवगत कराया गया है। परन्तु सचिव द्वारा भौखिक में यह जवाब दिगा गया है, कि जिन्सों की गुण वक्ता ऑयल नशीन का क्रमानूसार राज्य सरकार द्वारा बजट पास ना होने पर इन मशीनों की सर्विस नहीं की गई मण्डी समिति रा.मण्डी में दो नवीन ऑयल टेस्टींग मशीनों का संचालन किया जायें, ताकि ऑयल टेस्टींग मशीन पुनः सुचारू रूप से चल सकें। आगे जानकारी देते हुए बताया कि हाई मास्क टावर के सन्दर्भ में गण्डी समिति के अन्दर 10 से 12 हाई मास्क टावर लगे हुए हैं, फिर भी मण्डी समिति में हाई मारक टावर से लाईट की व्यवस्था पूर्ण रूप से नहीं हो रही है। इनमें से सिर्फ एक ही हाई मास्क टावर की लाईट जल रही हैं। बाकी सभी हाई गारक टावर की लाइटें बन्द पड़ी हुई है। तथा रात्री के समय इन लाईटों में प्रकाश इतना कम रहता है, कि अनाज की बोरीया भी नजर नहीं आती है। इस कारण मण्डी में कार्यरत हमारे मुनीमों व मजदूरों को जिन्सों की बोरीयों देखने व आकड़े लिखित कार्य को करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लाईटों का प्रकाश न होने से कई बार अनाज की बोरिया भी चोरीया हो जाती है। मण्डी समिति को भी कई बार अवगत कराया गया हैं। परन्तु कोई व्यवस्था नहीं की गई है। अगर मण्डी परिसर की हाई मास्क टावर लाईटों से सम्बन्धित व्यवस्था को टेंडर में शामिल किया जायें जिससे टेंडर द्वारा कर्मचारी नियुक्त कर लाईटों के सम्बन्धित व्यवस्थाओं की समय समय पर देख-रेख होती रहेगी, तो यह लाईटें लंबे समय व सुचारू रूप से चलती रहेगी। विद्युत लाईन के सन्दर्भ में कृषि उपज मण्डी समिति परिसर में 33000 केवी हाई टेंशन विद्युत लाईन निकली हुई हैं, जो ट्रकों के आवागमन में लोडिंग व अनलोडिंग कार्य करते समय करंट लगने व तारों के टूटने से जन-धन-हानि का खतरा बना रहता है। मण्डी परिसर में निकली हुई 33000 केवी हाई टेंशन विद्युत लाईन को जल्द से जल्द व्यवस्थित जगह पर स्थानांतरित जानी चाहिए ज्ञापन में केमरे के राम्दर्भ में कृषि उपज मण्डी समिति के समस्त परिसर में सुरक्षा के लिहाज से एसोसिएशन के द्वारा 32 केन्मरे व मण्डी समिति द्वारा 62 केगरे लगाये हुए है। बहुत से केमरे बंद रहते हैं, जो कार्य नहीं कर रहें हैं। तथा इन कैमरों का अवलोकन करवाकर सुचारू रूप से चलवाने की कार्यवाही की जायें। एवं कैमरे की व्यवस्था को टेंडर में शामिल किया जायें जिससें टेंडर द्वारा कर्मचारी नियुक्त कर केमरे की समय-समय पर देख-रेख होती रहेगी, तो यह लंबे समय तक सुचारू रूप से चलेगे, जिसके कारण व्यापारियों एवं अन्य वर्ग को आर्थिक हानि व अन्य क्षतियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस और भी ठोस कदम उठाया जाना आवश्यक है अनुपयोगी पानी की टंकी के सन्दर्भ में धानगण्डी यार्ड एवं नगर में 40 वर्ष पूर्व जल वितरण हेतु उच्चस्तरीय पानी की टंकी पर निर्माण करवाया गया था, जिसका कुछ वर्षों तक उपयोग लिया गया फिर पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण टंकी में पानी भरना बंद कर दिया गया, 30-35 वर्षों से उपरोक्त टंकी अनुपयोगी हो रही हैं। वर्तमान में इस टंकी की हालत बहुत ही जर्जर हो गयी, तथा इराके पिल्लरों में एवं टंकी में दरारें हो चुकी जो किसी बढ़ीं दुर्घटना की चुनौती दे रही है, तथा कभी-भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस टंकी को हटाया जाना अतिआवश्यक हो गया है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि परिसर में काफी वर्षों से यहां पर पशु चिकित्सालय भवन बना हुआ है, जिसमें पशुओं का उपचार पूर्ण रूप से चल रहा था, पर अब यह चिकित्सालय को जुल्मी रोड़ पर स्थानांतरित कर दिया गया है। अब यह पशु चिकित्सालय भवन रिक्त हैं। रिक्त भवन में एक जनसेवा चिकित्सा में एक डॉक्टर व मेडिकल डिस्पेन्सरी की व्यवस्था सरकार द्वारा उपलब्ध करा दी जायें, जिससे यह रिक्त चिकित्सालय भवन को उपयोग में लिया जा सकें। जिससे धानमण्डी परिसर में मजदूरों व व्यापारियों एवं किसानों को प्राथमिक चिकित्सा का तुरन्त उपचार प्राप्त हो सकें। साथ ही मण्डी समिति राम. मण्डी में सुरक्षा एजेन्सी के द्वारा धानमण्डी में 42 सुरक्षा ठेका कर्मचारी के कार्य पर नियुक्त कर रखे हैं. सुरक्षा ठेका कर्मचारी की पर्याप्त संख्या पूरी है। परन्तु कुछ सुरक्षा ठेकाकर्मियों को मण्डी समिति द्वारा अन्य कार्य में लगा दिया जाता है। जिससें यह सुरक्षा ठेका कर्मचारी मण्डी परिसर की व्यवस्था को बरकरार नहीं रखपाते है। सुरक्षा ठेकाकर्मी पर्याप्त संख्या में नहीं होने के कारण स्मैकचियों/नसेडियों द्वारा चोरी-चकारी की घटना को अंजाम दे दिया जाता है। जिससे आमजन व्यापारियों को हर्जाना भुगतना पड़ता है।