राज्य

विप्र ब्राह्मण समाज की बैठक सर्वोत्तम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज आयोजित की गई

गोलू राठौर
संवाददाता रामगंजमंडी

रामगंज मंडी: विप्र ब्राह्मण समाज की बैठक सर्वोत्तम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की गई कोटा में होने जा रहे परिचय सम्मेलन एवं अंकूट महोत्सव के बारे में जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भुनेश चतुर्वेदी चाचू भैया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विप्र ब्राह्मण समाज ने मां भगवती के सामने दीप प्राजूलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम में बाहर से पधार हुए सभी अतिथियों का विजय गौतम पूर्व पालिका अध्यक्ष , रामचरण शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष ने सभी अतिथियों का स्वागत किया अपने स्वागत भाषण में युवक जिला अध्यक्ष प्रमोद भैया पांडे ने कहा कि समाज को एकजुट रहकर हमें हमारे समाज का विकास करना है विखंडित होकर हम समाज का विकास नहीं कर सकते इसलिए वर्तमान में संगठन की आवश्यकता है और एक और विप्र फाउंडेशन इस काम को पूरा कर रहा है

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भुनेश चतुर्वेदी ने कहा कि आज वर्तमान समय में पूरे राजस्थान में 80 लाख ब्राह्मण है और विधानसभा और लोकसभा में हमारे समाज के प्रतिनिधि है लेकिन उसके उपरांत भी हमें जो प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए था वह नहीं मिल रहा है इसके लिए निश्चित रूप से समाज से जुड़कर जो उच्च पदों पर पहुंचे हैं उनकी हमारे समाज के प्रति उदासीनता है हम सब संगठित रहकर एक साथ समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास करें संगठित होने का प्रयास करें ताकि हमारा वजूद इस राजनीति परिपेक्ष में पूर्ण हो सके कार्यक्रम को ज्ञान जी कोला ,रामचरण शर्मा, विजय गौतम ने संबोधित किया युवा जिला अध्यक्ष प्रमोद भैया पांडे नरेश शर्मा तहसील अध्यक्ष की अनुमति से सहमति से तहसील नवयुवक अध्यक्ष अभिषेक श्रृंगी को बनाया गया और फूल मालाओं से पिनाकर उसका स्वागत किया गया और नवयुवकों को जोड़कर कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई कार्यक्रम में सत्यनारायण शर्मा जगदीश शर्मा दिनेश शर्मा विजय शर्मा गोपाल शर्मा, रामपाल शर्मा , प्रमोद कुमार अंतरालिया प्रमोद शर्मा ,अंतरालिया बिट्टू गौतम नवीन पुरोहित सुकेत मनोज शर्मा ढाबा दे गोगराज, रमेश, सतीश मामा आदि मौजूद रहे।

voiceof public

Chief Editor of voice of public rajasthan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *