लोकसभा अध्यक्ष बिरला एवं ऊर्जा मंत्री नागर के प्रयासों से सांगोद को मिली बड़ी सौगात
70 करोड़ रूपये की लागत से कालीसिंध नदी पर बनेगा नया पुल

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता से मण्डाप-कुन्दनपुर एवं देवली क्षेत्र को जोड़ने के लिये कालीसिंध नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण करने का वादा किया था। नागर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिलकर केन्द्रीय सड़क निधि योजना के अन्तर्गत पुलिया निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा। लोकसभा अध्यक्ष ने जनता की मांग को ध्यान में रखते हुए सांगोद क्षेत्र में कालीसिंध नदी पर उच्च स्तरीय पुल को लेकर तत्परता दिखाई, जिसके परिणाम स्वरूप ऊर्जा मंत्री एवं लोकसभा अध्यक्ष की ओर से बड़ी सौगात मिली है।
– – – – – – –
*ग्राम पंचायत कुन्दनपुर-श्यामपुरा-मण्डाप-कुराड़ियाखुर्द सहित सांगोद क्षेत्र के दर्जनों गांव सीधा कोटा से जुड़ेंगे
ऊर्जा मंत्री के विशेषाधिकारी राजेन्द्र नागर ने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के प्रयासों से सांगोद क्षेत्र में दी गयी बड़ी सौगात को लेकर मण्डाप ग्राम पंचायत के सरपंच एवं कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए आभार व्यक्त किया। वहीं जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, सांगोद प्रधान जयवीर सिंह, उप प्रधान ओम नागर अडूसा, मण्डाप सरपंच रामप्रसाद गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य बृजशाला शर्मा, ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र नागर, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष मुरारी मेहता, किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष चेतन मेहता, भाजपा नेता रमाकान्त शर्मा, मण्डल महामंत्री प्रेम गौतम देगन्या, विनोद नागर लालाहेड़ा, पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा मण्डाप, महावीर नागर चनावता सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई देकर मिठा मुंह कराया एवं लोकसभा अध्यक्ष व ऊर्जा मंत्री का आभार व्यक्त किया।