कांग्रेस पदाधिकारीयों ने मतदान बूथ पर पहुंचकर नए मतदाताओं के नाम जुड़वाएं
निर्वाचन आयोग के निर्देशन में हो रहा नए मतदाताओं को जोड़ने का काम

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद में आज मतदाता सूचीयों के पुनरीक्षण हेतु निर्वाचन विभाग द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूचियां में नाम जोड़ने व घटाना की प्रक्रिया हेतु बीएलओ उपस्थित रहे। कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोज सुवालका, एवं कांग्रेस मंडल अध्यक्ष असरार अहमद, पूर्व नगर अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत, नगर महासचिव जगदीश नागर, मीडिया प्रभारी सलीम अंसारी, नगर कोषाध्यक्ष मुसव्विर खान, नगर सचिव इकबाल सिंगीवाला ने भी कार्यकर्ताओं के साथ मतदान केंद्रो पर पहुंचकर नए मतदाताओं के नाम जुड़वाएं। उन्होंने कहा कि नये मतदाता जो 18 वर्ष के हो गए हैं या होने वाले हैं वह सभी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने नाम जुड़वाएं।
जिन मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में पहले नहीं आए थे वह भी अपना नाम जुड़वाएं। वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए अपना आधार कार्ड, एक फोटो और माता-पिता में से किसी एक की वोटर आईडी साथ लेकर आए। इस दौरान BLO – नरेंद्र रेगर,शोएब मिर्जा ,प्रदीप मेहता, नफीस अहमद सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।