
गोलू राठौर
संवाददाता रामगंजमंडी
ऐरिया डोमिनेशन अभियान ने तहत सुकेत पुलिस द्वारा चोरी, नकबजनी, लूट व मादक पदार्थ मे चालानशुदा अपराधीयों के विरूध इसदादी कार्यवाही में 15 गैरसायलान व 5 गिरफतारी वारन्टीयों को गिरफ्तार किया।
रामगंजमंडी, सुकेत एक दिवशीय अभियान ऐरिया डोमीनेशन के तहत चोरी, नकबजनी, लूट व मादक पदार्थ मे चालान शुदा अपराधीयो के विरूध इसदादी कार्यवाही मे 15 गैरसायलान व 5 गिरफतारी वारन्टीयों को गिरफ्तार किया।
कार्यवाही का विवरण प्रकरणों में वांछित अपराधियों, चोरी, नकबजनी, लूट व मादक पदार्थ मे चालान शुदा अपराधीयो के स्थाई वारंटियों व भगौडों की धरपकड विशेष ऐरिया डोमीनेशन अभियान चलाया गया। अभियान को सफल बनाने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकल्याण मीणा के सुपरविजन व पुलिस उप अधिक्षक वृत्त रामगंजमण्डी घनश्याम मीणा के निर्देशन में थानाधिकारी थाना सुकेत छोटुलाल के नेतृत्व में थाना पर विशेष टीम का गठन कर थाने से फरार गिर. वारन्टी, स्थाई वारन्टी व अन्य फरार अपराधियों की धरपकड के लिये टीम गठन की गयी थी। टीम द्वारा थाना हाजा पर चोरी, नकबजनी, लूट व मादक पदार्थ मे चालान शुदा अपराधीयो के विरूध इसदादी कार्यवाही मे 15 गैरसायलान व 5 गिरफतारी वारन्टीयों को गिरफ्तार किया गया।