बीएलओ अधिकारियों ने मतदाता सूचियों में संशोधन किया
एसडीएम रामावतार बरनाला के निर्देशन में अभियान

बी एम राठौर
संवाददाता सांगोद
सांगोद, क्षेत्र में शनिवार उपखण्ड अधिकारी के आदेशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के अन्तर्गत 23 नवम्बर शनिवार को सभी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) ने अपने – अपने बूथों पर उपस्थित होकर मतदाता सूचियों की किसी भी प्रविष्टि के सम्बन्ध में दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की गई। वार्ड सभा में वोटर हेल्पलाइन एप एवं मतदाता सेवा पोर्टल के माध्यम से अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने की प्रक्रिया समझाई ताकि मतदाता खुद ही आनलाइन अपना नाम जोड़ सके जिससे गलती की कोई सभांवना भी नहीं रहती है |
जिन मतदाताओं की जन्मतिथि 1 जनवरी 2007 के पहले की है वे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वां सकते हैं, शादी होकर आई बहुएं एवं अभी तक नाम छुड़वाने से वंचित रहें मतदाता फार्म नम्बर 6 भरकर अपना नाम जुड़वाए, मृत्यु हुए एवं शादी करके गई बहिनों एवं अन्य विधानसभा में बस चुके मतदाताओं के फार्म नम्बर 7 भरवाए गए। मतदाताओं के नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो, सम्बन्धी के नाम गलत होने पर फार्म नम्बर 8 प्राप्त किए गए।
कल दिनांक 24 नवम्बर रविवार को भी सभी बीएलओ अपने- अपने बूथों पर बैठकर नाम जोड़ने, हटाने एवं गुणवत्ता पूर्ण सूची के लिए शुद्धिकरण का काम करेंगे |अतः सभी मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाए एवं चुनाव आयोग के विशेष सशिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनावे।