Uncategorized

जमीन पर अवैध कब्जा करने के उद्देश्य से हथियार के बल पर रात के अंधेरे में खेत जोता, पीड़ित ने एसपी से की शिकायत।। Naugachia time’s

नवगछिया:- जमीन और घर पर अवैध कब्जा किया जाना कोई नई बात नहीं है। कई सालों से ऐसा हो रहा है। हालांकि अब सभी रिकॉर्ड पूरी ऑनलाइन होने के चलते कई राज्यों में यह समस्या समाप्त हो गई है। फिर भी आए दिन हमें कहीं न कहीं से अवैध कब्जे को लेकर झगड़े सुनने में मिल ही जाते हैं। ताजा मामला इस्माईलपुर थाना क्षेत्र से आया है जहां परबत्ता थाना क्षेत्र के साहू परबत्ता निवासी रतनेश कुमार साहू की जमीन पर दबंगों ने अवैध कब्जा करने की उद्देश्य से रात के अंधेरे में खेत में जोत कर दी है। जिसको लेकर रतनेश कुमार साहू ने नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा से मिलकर इसकी लिखित शिकायत की है।रतनेश कुमार साहू ने बताया की 12 अप्रैल की रात्रि में करीब 12 बजे चंदन मंडल, छूटेश्वर मंडल, अशोक मंडल जो सभी छोटी परबत्ता के निवासी है और उसके साथ 5 के संख्या में अन्य और अपराधियों ने हरबे हथियार से साथ मेरे जमीन पर अवैध कब्जा करने के उद्देश्य से जबरन जोत दिया है। जबकि उस जमीन कर टाइटल सूट चल रहा है। जब इस्माईलपुर थाना और अंचल जाते है तो वहां पर भी थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी के द्वारा हमे डांट डपट कर भगा दिया जाता है। हमे आशंका है मामले में कहीं न कहीं थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी के मिलीभगत शामिल है। बताते चले की पूर्व में 6 माह पहले अपराधियों ने 8 एकड़ 53 डिसमिल जमीन पर भी अवैध कब्जा कर खेत को जो दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *