Uncategorized

गर्ल्स हाय स्कूल भ्रमरपुर के बाहर आती जाती छात्राओं पर फब्तियां कसने से रोका तो कम्प्यूटर ऑपरेटर को जान से मारने का रचा जा रहा षडयंत्र।। Naugachia time’s

बिहपुर:- बिहपुर थाना क्षेत्र के भ्रमरपुर निवासी नीतीश कुमार पिता सुशील कुमार झा ने गुरुवार को बिहपुर थाना में आवेंदन देकर केस दर्ज कराया है।  दिए गए आवेंदन में लिखा है कि मैं गर्ल्स हाय स्कूल भ्रमरपुर में कम्प्यूटर ऑपरेटर हूँ। विगत 9 अप्रैल को सुबह करीब 10 बजे विद्यालय जाने के दौरान देखा कि गांव के ही प्रिंस कुमार पिता बंटी झा, सोनल कुमार पिता बबलू झा, भरत कुमार पिता मंगल झा व आठ दस अज्ञात युवक विद्यालय के बाहर आने जाने वाली छात्राओं पर फब्तियां कस रहे हैं। इस तरह का मामला देख युवकों को समझाने का प्रयास किया जिसपर सभी युवकों ने उनसे बचस कर चला गया। वही लिखा है कि दूसरे ही दिन प्रिंस पंद्रह बीस की संख्या में विद्यालय के समीप आकर मारपीट करने का प्रयास किया। जिसके बाद 112 पुलिस को सूचना दी गई। लिखा है कि 112 पुलिस के आने के बाद सभी युवक वहां से भाग गए।लिखा है कि उस दिन से आठ दस लड़का उसका रेकी कर रहा है। वही खुलेआम धमकी देता है कि जबतक तुमको मारेंगे नही चैन से नही रहूंगा। प्रिंस कहता है सात आठ नाल राइफल और छोटा हथियार जुटा लिया है। प्रिंस हर रोज गांव क्षेत्र में दहशत फैलाने की नीयत से अबैध हथियार से फायरिंग करता है। गौरतलब है कि आरोपी प्रिंस के पिता बंटी झा विगत दिनों आठ साल जयरामपुर के एसटीएफ के हत्या केस में जेल काटकर बाहर आया है। 2005 में 15 अगस्त के दिन एसटीएफ पिंकल सिंह की ग़ोली मारकर हत्या मामले में बंटी झा नामजद अभियूक्त था।बंटी झा कहता है कि मैंने बेटा को हथियार खरीदकर दिया है। कोई बोले उसकी हत्या कर दो आगे मैं देख लूंगा। लिखा है कि मैं रोज विद्यालय जाता हूँ प्रिंस या उसका सहयोगी कभी भी मेरे और मेरे घर पर आकर परिवार वालो पर भी जानलेवा हमला कर सकता है. बंटी झा दुर्गा मंदिर भ्रमरपुर में खुलेआम कहता है की नीतीश की हत्या कर लाश गायब करबा दूँगा। नीतीश ने आशंका जताया है कि प्रिंस अपने पिता व सहयोगी के साथ कभी भी मुझे व मेरे परिवार वालों के साथ अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है। इस बारे में बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल ठाकुर से संपर्क असफल रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *