नवगछिया में सतरंगी गणगौर का आयोजन।। Naugachia time’s

नवगछिया:- मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया जागृति शाखा एवं नवगछिया शाखा के सानिध्य में स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में सतरंगी गणगौर का आयोजन काफी धूमधाम से किया गया l कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में समाज की वरिष्ठ महिलाओं बीना यादुका, सीमा रुंगटा , नीलम चौधरी के साथ मंच के संगठन प्रभारी निखिल चिरानिया वरिष्ठ सदस्य रवि सराफ एवं दोनों शाखों के साथ शाखा अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया ।समाज से उपस्थित नई ब्यावली बहू बेटियों ने आगे बढ़कर इस गणगौर प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता निभाई l आयोजन में बच्चों के बीच डांस के कार्यक्रम के साथ चटपटी चाट का भी आयोजन किया गया l कार्यक्रम में शाखा द्वारा कृत्रिम तालाब के साथ बड़ी गणगौर के रूप में ईश्वर एवं गौरी माता की प्रतिमा की भी स्थापना की गई l गणगौर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दीक्षा चिरानिया द्वितीय पुरस्कार मोना सराफ एवं तृतीय पुरस्कार में शालिनी चिरानिया ने बाजी मारी l