साहित्य

भगवान से परिचय करा दे वही गुरु हैं – स्वामी विनोदानन्द सरस्वती।। Naugachia time’s

नवगछिया : नवगछिया घाट ठाकुरवाड़ी में चल रहे नौ दिवसीय श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा का 49 वां वार्षिक उत्सव के आयोजन पर प्रयागराज से आए स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने अपने प्रवचन में कहा की जो मिले हुए भगवान से परिचय करा दे वही गुरु हैं। जो भी हम लोग खाते हैं पहनते हैं उसे भगवान को अर्पित करके ग्रहण करते हैं उसे ही भक्ति कहते हैं। जिस धरा पर विशाल यज्ञ हुआ हो उसे प्रयागराज कहते हैं। जो चरणों में रहेगा वह हरा भरा रहेगा और जो सर पर रहेगा वह हमेशा सुखी रहेगा। बताते चलें कि राम कथा रात्रि 7:00 बजे से 10:00 बजे तक 16 अप्रैल तक चलेगी इस राम कथा मे नवगछिया के अलावा कटिहार पूर्णिया दरभंगा फारबिसगंज जोगबनी एवं नेपाल से भी आ कर राम भक्त राम कथा का रसपान करा रहे हैं ।वहीं इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष दिनेश सरार्फ, उपाध्यक्ष बनवारी लाल पंसारी , सचिव शिवनारायण जयसवाल , कोषाध्यक्ष श्रवण केडिया , मिडिया प्रभारी अशोक केडिया , विनीत खेमका , विशाल चिरानिया , किशन यादुका , संतोष भगत , प्रवीण भगत बिनोद चिरानियाँ राजेश भगत , अरुण यादुका ,
कैलाश चिरानियाँ , शंकरलाल चिरानियाँ , अवधेश गुप्ता , अनिल भगत , अनिल चिरानियाँ , रोहित मावन्डिया , अरुण मावन्डिया , श्री धर शर्मा , बिनीत चिरानियाँ , सन्तोष यादुका , अजय भगत आदी लगे हुए हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *