Uncategorized
देशी ,अर्द्ध निर्मित शराब व बनाने वाली उपकरण बरामद।। Naugachia time’s

नवगछिया:- इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परबत्ता में ओपी मंडल द्वारा अपने खेत में शराब बनाने की गुप्त सूचना पर ईस्माईलपुर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर गैलन में भरा 13 लीटर देशी शराब व शराब बनाने वाला उपकरण बरामद किया। वहीं 1200 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को विनिष्ट कर दिया गया। बताया गया कि पुलिस को आता देख वहां से एक व्यक्ति मकई के सघनता का फायदा उठाकर भाग गया।