पूर्णिया:- के निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के कार्यालय में पुलिस ने छापेमारी की है। घटना की जानकारी के बाद पप्पू यादव कार्यालय पहुंचे। पुलिस की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि वह प्रचार गाड़ी को सजा रहे थे इसी दौरान पुलिस उनके कार्यालय पहुंच गई। उन्होंने कहा कि उनको जान का खतरा है जिस दिन वह कांग्रेस ज्वाइन किए थे उसी दिन उनकी सुरक्षा हटा ली गई थी। आगे उन्होंने कहा कि किसी के घर आकर के जबरदस्ती बोलेंगे कि गाड़ी ले जाएंगे बिना किसी कानून के ले किसी को मानसिक टॉर्चर कर के क्या मिलेगा।
इस मामले में सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रचार के लिए बिना परमिशन की गाड़ी सजाई जा रही है। इसकी जांच की जा रही है। वहीं, इस कार्रवाई के बाद बिहार की राजनीति गरमा गई है।