नवगछिया में हुई शांति समिति की बैठक। Naugachia time’s

नवगछिया :- बुधवार को अनुमंडल कार्यालय नवगछिया के सभागार में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में तथा नवगछिया पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा की उपस्थिति में ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह मेरा है और यह तुम्हारा जय छोड़कर सब हमारा है के विचार को अपनाते हुए चलने पर कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी। समाज में सभी का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया जाए। पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा ने संबोधित करते हुए ईद और रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला में साइबर सेल कार्यरत है। सोशल मीडिया के माध्यम से किसी भी तरह के अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने अफवाह फैलाने वालों की त्वरित सूचना देने की भी अपील शांति समिति के सदस्यों से की। बैठक में नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, स्थानीय पदाधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।