Uncategorized
पिकअप पलटने से एक महिला मजदूर की मौत,पांच घाय।। Naugachia time’s

नवगछिया:- थाना क्षेत्र के बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ के पेट्रोल पंप के समीप डिवाइडर से पिकअप टकराकर पल गाई जिसमे एक महिला मजदूर की मौत घटना स्थल पर हीं हो गया और पांच गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक महिला मधेपुरा जिला के चौसा थाना के धनेशपुर निवासी विजल मंडल की पत्नी सुमित्रा देवी उर्फ खैरा देवी (50) है। घायल महिला मजदूर गांव के ही रीता देवी, कल्पना देवी, अन्यया कुमारी,आशा देवी, कविता देवी है।सभी घायल महिला मजदूर को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया । जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया।