Uncategorized
साइबर ठगी का शिकार हुआ सब्जी विक्रेता।। Naugachia time’s

नारायणपुर:- थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव के सब्जी एक विक्रेता के साथ 71 हजार रुपए की साइबर का मामला सामने आया है। साइबर ठगी का शिकार हुए भवानीपुर निवासी सोनेलाल ने बताया कि 9877993980 से फोन आया फोन करने वाले ने कहा कि आपको एक बाइक और एक लाख 71 हजार रुपए की लॉटरी लगी है। और उसने लॉटरी की बात किसी से बताने से मना किया। पेपर प्रोसेसिंग के नाम पर बार-बार अलग-अलग नंबर से फोन करके कुल 71 हजार रुपए अपने नंबर पर मंगवा लिया। जब इनाम का बाइक और रुपए के बारे में कॉल करने लगा तो साइबर ठगो ने गाली गलोज करना शुरू कर दिया। मामले को लेकर पिड़ित ने साइबर थाने को लिखित आवेदन दिया है।