Uncategorized

एक सप्ताह से लापता पिता की शकुशल बरामदगी के लिए पुत्र ने पुलिस से लगाई पिता को ढूंढने की गुहार।। Naugachia time’s

बिहपुर:- बिहपुर प्रखंड क्षेत्र के लत्तीपुर उत्तर पंचायत वार्ड संख्या- 09 निवासी 45 वर्षीय मृत्युंजय ठाकुर पिता स्व नरेश मोहन ठाकुर पिछले एक सप्ताह से घर से कही लापता हो गए हैं।मामले को लेकर उनके पुत्र रवि कुमार ने मंगलवार को बिहपुर थाना में आवेंदन देकर पिता को शकुशल बरामदगी की गुहार लगाया है। जानकारी के मुताबिक, 02 अप्रैल को सुबह करीब 10-11 बजे मृत्युंजय ठाकुर अपने घर में बिना किसी को कुछ बताए निकलने के बाद अबतक घर नही लौटे।उनके लापता होने के बाद घर मे पत्नी डेजी देवी, पुत्र रवि कुमार और सूरज कुमार काफी चिंतित व दुखी है. आवेंदन में रवि ने लिखा है कि हम दोनो भाई बाहर परदेश में प्राईवेट नौकरी करते हैं।घर पर  माँ-पिता अकेले रह रहे थे.उनके अचानक लापता होने व देर रात तक घर नही लौटने के बाद घर मे अकेली माँ चिंतित हो गई।जिसके बाद आस-पड़ोस व सगे-संबंधियों के यहां फोन कर उनके बारे में पता लगाया लेकिन वे कही नही मिले।वे कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे। अधिकांश वे अपने बहन कल्पना देवी पति संजय झा के यहां जाते थे लेकिन वे वहां भी नही मिले। उनके लापता होने के बाद घर मे पत्नी सहित दोनों पुत्र चिंता में डूबे हैं. सभी का रोरोकर बुरा हाल है।पुत्र ने पुलिस से पिता की शकुशल बरामदगी की गुहार लगाया है। इस बारे में बिहपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने कहा, आवेंदन मिला है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *