दीक्षांत समारोह सह शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी आयोजित।। Naugachia time’s

बिहपुर – सोमवार को मध्य विद्यालय पछियारी टोला औलियाबाद में विभागीय निदेश के आलोक में प्रवेशोत्सव /दीक्षांत समारोह सह शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। पोषक क्षेत्र में इसको लेकर प्रभात फेरी निकाली गई जिसमे बच्चों के नामांकन और आसन्न लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए नारे लगाए। इसको लेकर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।बच्चों द्वारा मतदाता के जागरूकता के लिए एक संक्षिप्त अभिनय प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित अभिभावकों ने खूब सराहा। वहीं बच्चों के स्पीच के साथ शिक्षक दयानंद यादव और अभिभावक सह स्वतंत्र शिक्षक अच्युतानाद पाठक द्वारा बच्चों के बीच मंच पर कौन बनेगा सैकड़ापति क्विज प्रतियोगिता आयोजित कराई।इस प्रतियोगिता में नियमित उपस्थिति, नृत्य,निबंध और क्विज प्रतियोगिता की अव्वल छात्रा अलका कुमारी को श्रेष्ठ छात्रा के सम्मान से नवाजा गया। साथ ही बेस्ट रेगुलर स्टूडेंट ऑफ द ईयर का सम्मान साक्षी को दिया गया।चित्रांकन ,डिबेट सहित प्रत्येक वर्ग के प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त सभी बच्चों को मुखिया उषा निषाद,पीएसएस दरोगा प्रसाद सिंह, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक,समाजसेवी और अभिभावक शिवनंदन सिंह,अच्युतानंद पाठक,शिक्षक रविशंकर झा, मो शमीमुद्दीन,अनीता कुमारी,स्वेता कुमारी,दयानंद यादव,मनीष कुमार , रजनीकांत रंजन और तालिमी मरकज तबरेज आलम ने प्रशस्ति पत्र,मेडल और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।