Uncategorized

पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी , एसपी से लगाई न्याय की गुहार।। Naugachia time’s

नारायणपुर:- भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव के एक पत्रकार को स्थानीय दबंग ईशो यादव  व उनके पुत्रों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। मामला यह बताया जा रहा है कि पत्रकार का अपने हिस्सेदार से जमीन विवाद का मामला वर्षों से चला आ रहा है। ईशो यादव व उसका आदमी उसके हिस्सेदार का पक्षधर है। कटी फसल पर विवाद को लेकर ईशो के पुत्र सुधीर को पत्रकार द्वारा कहा गया कि आपका आदमी मेरे हिस्सेदार को इस मामले में सहयोग कर रहा है। इसी का बहाना बनाकर रविवार की सुबह घर पर चढ़कर गाली-गलौज करते हुए रंगदारी का मांग किया व पत्रकार समेत पूरे परिवार को जान से मारने का धमकी दिया। मामले को लेकर स्थानीय थाना को जानकारी दी गयी। नवगछिया एसपी से मिलकर दबंगों पर उचित कार्रवाई करने व जानमाल की सुरक्षा का गुहार लगाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *