Uncategorized
दीक्षांत समारोह सह शिक्षक – अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन रंगरा।। Naugachiatime’s

रंगरा:- सोमवार को रंगरा प्रखंड अंतर्गत आदर्श मध्य विद्यालय रंगरा में दीक्षांत समारोह सह शिक्षक – अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर वार्षिक मूल्यांकन में पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं काॅपी-कलम प्रदान कर सम्मानित व पुरस्कृत किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकरी के द्वारा एवं सभी बच्चों के बीच प्रमाण-पत्र एवं प्रगति-पत्रक का वितरण किया गया।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम ऑफिसर नितेश कुमार, प्रधानाध्यापक अरविंद झा, रमाकांत मिश्रा, मनोज कुमार ठाकुर , एवं कुलदीप पंडित के साथ सैकड़ों ग्रमीण एवं बच्चे उपस्थित थे।