Uncategorized
इफ्तार पार्टी का किया गया आयोजन।

बिहपुर: – सोमवार को प्रखंड अंतर्गत झंडापुर पश्चिम पंचायत के चौधरी टोला में मुखिया उषा देवी के आवास पर मुखिया प्रतिनिधि पवन चौधरी की अगुवाई व युवाओ के सहयोग से माह ए रमजान मुबारक पाक महीने के मौके पर दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया। इस दावतें इफ़्तार में हिंदू-मुस्लिम एकता देखने को मिला। सभी मिलकर साथ में रोजा खोलें इस मौके पर शिवनंदन चौधरी , सरपंच ब्रजेश चौधरी,राहुल चौधरी,नमन चौधरी,मोहम्मद हासिम,गौरव कुमार, मोहम्मद सदरुल, कन्हैया कुमर,छोटे चौधरी,मोहम्मद सरताज,मोहम्मद रियाज,मोहम्मद रहमान,रोशन कुमार आदि समेत दोनो संप्रदाय के कई गणमान्य मौजूद थे।