Uncategorized

सोनवर्षा रामनगर में अग्निपीड़ितों से मिले एनडीए लोस प्रत्याशी सांसद अजय मंडल

बिहपुर :- बिहपुर दक्षिण पंचायत के रामनगर सोनवर्षा वार्ड संख्या- 08 में लगी भीषण आगलगी की जानकारी मिलते ही भागलपुर एनडीए लोकसभा प्रत्याशी सह सांसद अजय मंडल ने रविवार रात रामनगर पहुँचकर अग्निपीड़ितों से मिलकर आगलगी की घटना का जायजा लिया। सनद हो कि रविवार की सुबह करीब 10 बजे फूंस के बने एक भूसा घर मे अचानक आग लग गई। जिसमें छह मजदूर किसानों के घर सहित घर मे रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर, नकदी, दो बकरी समेत ढाई तीन लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गई. कुछ मवेशी भी झुलस गया। घटना के समय बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र आग बुझाने तक घटनास्थल पर डटे थे। स्थानीय मुखिया पति अजय कुमार उर्फ लाली के द्वारा सभी अग्निपीड़ितों को अविलंब राहत सामग्री मुहैया करा मजदूरों के दर्द का मरहम बना। वही जानकारी पाकर भागलपुर लोस एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल अग्निपीड़ितों का सुध लेने पहुंचे।जहां उन्होंने संबंधित अधिकारी से बात कर अग्निपीड़ितों को राहत मुहैया कराने को लेकर निर्देशित किया। उन्होंने कहा, सरकार की ओर से जितना आपदा से मिलता है उसके तहत सारी सुविधा अग्निपीड़ितों को मुहैया होगी। वही सांसद ने बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में जनसंपर्क अभियान भी चलाया। मौके पर मुखिया पति अजय कुंवर उर्फ लाली, मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ फोर्ड, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी, शिवशंकर चौधरी, शंकर चौधरी, सुजीत कुंवर, निकेश चौधरी, राजेश चौधरी सहित सैकड़ों समाजसेवी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *