Uncategorized
नारायणपुर में दावत ए इफ्तार का आयोजन
नारायणपुर:- प्रखंड के नवोदय चौक बलाहा गॉव के समीप नवनिर्मित छोटु होटल के प्रांगण में समाजिक कार्यकर्ता मासूम रसीद एवं पुर्व प्रदेश युवा राजद महासचिव पवन यादव के नेतृत्व में माह ए रमजान के अवसर पर दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी तदाद में विभिन्न संगठन के लोगों के साथ जनप्रतिनिधि,प्रशासनिक पदाधिकारी,पत्रकार एवं समाजिक संगठन के लोगों ने भाग लिया। मौके पर डा.ब्रजैश कुमार,प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव, पुर्व थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह,चितरंजन कुशवाहा,मुखिया प्रतानिधि किशोर पंडित,सरपंच प्रतिनिधि अब्दुल रहमान,पुर्व पंचायत समिति सदस्य मो.ग्यास अली,सरफरोज खान,निवास शर्मा समेत अन्य मौजूद थे।