खगड़ा में शतचंडी महायज्ञ और राम कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर बैठक आहूत
नवगछिया :- खगड़ा में अप्रैल मंह के 9 से 17 तक होने वाले शतचंडी महायज्ञ और राम कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद महाराज की अध्यक्षता में यज्ञ स्थल के समीप बैठक आयोजित की गई।बैठक में निर्णय लिया गया कि चैत्र शुक्ल पक्ष एक वर्ष प्रतिपदा हिन्दी नववर्ष के दिन मंगलवार को सुबह 2100 महिलाएं कलश लेकर जगतपुर स्थित शिव मंदिर पहुंचेंगे। वहां से गंगाजल भरकर एनएच 31 के रास्ते वापस खगड़ा गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी।
रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए शर्बत और जल की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान आगमानंद महाराज ने यज्ञ स्थल और कथा स्थल सहित आयोजन से संबंधित सारी गतिविधियों की जानकारी ली। मौके पर कुंदन बाबा, स्वामी मनवानंद, आचार्य प्रेम शंकर भारती सहित शिवशक्ति योगपीठ आश्रम के सभी आचार्य भी मौजूद थे। आयोजन समिति के सदस्योें ने बताया कि यज्ञ के अंतिम दिन रामनवमी को भगवान राम और स्वामी आगमानंद जी का अवतरण दिवस एक साथ मनाया गया।