साहित्य

कुख्यात अजीत यादव पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से गिरफ्तार

नवगछिया:- पुलिस के द्वारा अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते  हुए  नवगछिया जमीन व्यवसायी मिथुन हत्या कांड के वांछित अपराधी अजीत यादव को पश्चिम बंगाल के पानागढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी जानकारी नवगछिया एसपी नें प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि आदर्श थाना अन्तर्गत मकंदपुर चौक के पास एन एच० 31 रोड के समीप कुछ अपराधकर्मियों के द्वारा मिथुन कुमार पिता श्रीकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर आर्दश थाना कांड में प्राथमिकी दर्ज की गई थी । घटना के दिन अधोहस्ताक्षरी द्वारा स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण करते हुये अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के नेतृत्व में एक एस०आई०टी० का गठन किया गया। घटना के बाद गठित टीम द्वारा तकनीकी आधार पर इस कांड के प्राधनिकी नामजद अभियुक्त राहुल यादव को असम से गिरफ्तार कर लाया गया जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसी क्रम में गठित टीम द्वारा तकनीकी आधार पर यह पता लगाया गया कि इस कांड के नामजद अभियुक्त अजीत यादव पिता-नरेश यादव पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में छिप कर रह रहा है, इस पर अद्योहस्ताक्षरी द्वारा गठित टीम को निर्देशित किया गया कि तत्काल छापेमारी कर गिरफ्तार करना सुनिश्चित करें। उक्त आदेश के आलोक में गठित टीम द्वारा पानागढ़ के कनकसा पुलिस थाना के सहयोग से छापेमारी की गयी और प्राथमिकी नामजद अभियुक्त अजीत यादव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नामजद अभियुक्त अजीत यादव जो चर्चित बिनोद यादव हत्या कांड एवं गोपालपुर में पी०एच०ई०डी० के कर्मचारी से रंगदारी वसूलने में वांछित था। गिरफ्तारी के पश्चात् पूछताछ के क्रम में इन्होंने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि जेल में बंद छोटू यादव के इसारे पर ये तथा इस कांड के अन्य अभियुक्तों द्वारा जमीन पर कब्जा करने के नियत से मिथुन कुमार को गोली मार कर उसकी हत्या कर दिये। जिसमें से अबतक राहुल यादव एवं अजीत यादव को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि अन्य अभियुक्तों के लिये छापामारी जारी है। छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *