ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने प्रेमी संग भाग रही थी नई नवेली पत्नी।

सारण:- में एक नवविवाहिता अपने पति को शादी के 25वें दिन ही छोड़कर प्रेमाी के साथ भाग रही थी, पति ने चालाकी से प्रेमी संग भाग रही अपनी पत्नी को उसने तरैया बाजार से पकड़ लिया। इस काम में बाजार में मौजूद लोगों ने पति की साहयता की।

पति के साथ बाजार घूमने निकली थी नव विवाहिता।
अपने पति के साथ नव विवाहिता बाजार निकली थी। रास्ते में उसने पति से कहा कि आइब्रो बनवाना है, पार्लर जा रही हूं। तब तक आप मिठाई ले लीजिए । इसी दौरान नवविवाहिता पति को चकमा देकर प्रेमी के साथ चारपहिया वाहन में सवार होकर भागने लगी। जब पति ने पत्नी को दूसरे की गाड़ी में बैठते देखा, तो वो कार के करीब पहुंचा और कार की चाबी निकाल कर शोर मचाने लगा।
मायके वालों ने जबरन कराई थी लड़की की शादी
नवविवाहिता का कहना है कि “हमारे विरोध के बाद भी परिवार और सगे-संबंधियों ने जबरन मेरी शादी करा दी। जबकि, मैं प्रेमी के साथ रहने को तैयार हूं। इसके बाद भी जबरदस्ती होगी, तो सुसाइड कर लूंगी, लेकिन पति के साथ नहीं रहूंगी”। फिलहाल पुलिस सभी से थाने में पूछताछ कर रही है।