इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा के जीत को लेकर युवा कांग्रेस के द्वारा बैठक आयोजित।
बैठक में उपस्थित हुए बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष

बिहपुर:- शुक्रवार को बिहपुर प्रखंड के कोंग्रेस स्वराज आश्रम में भागलपुर लोकसभा के इंडिया गठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा के विजई बनाने के लिए को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा एकदिवसीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी राजेश सिंह उर्फ सनी एवं बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहपुर प्रखंड के कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद इरफान आलम व मंच संचालन नवगछिया पुलिस जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सबरार आलम के द्वारा किया गया।
अपने संबोधन में बिहार युवा कांग्रेस के प्रभारी राजेश सनी ने कहा कि युवा कांग्रेस के साथी को हर घर जाकर जनता से अपील कर कांग्रेस से गठबंधन प्रत्याशी अजीत शर्मा को पक्ष में मतदान करने की अपील करें, वही मौके पर बिहार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार तानाशाही सरकार है और युवाओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। देश में हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद के राजनीति नहीं चलेगी।
मौके पर बिहार झारखंड सोशल मीडिया के विवेक कुमार, कांग्रेस नेता नवीन शर्मा भागलपुर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला नवगछिया पुलिस जिला के राजद जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, बिहार कांग्रेस किसान मोर्चा के सहसंयोजक सोनू ईश्वर, विधानसभाअध्यक्ष आरिफ रजा,पूर्व विधानसभा सचिव मोहम्मद फिरोज आलम, मोहम्मद जहांगीर, मोहम्मद एहतेशाम, हस्बुल शेख, सांसतबरेज उर्फ संटी, मोहम्मद अथहर, मोहम्मद लाल, मनीष यादव, गोपाल कुमार, कांग्रेस नेता मोहम्मद जावेद, सहित दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थे।