Uncategorized
बीमार गरूड़ को ग्रामीणों ने उठाकर इलाज के लिए भेजा।

नवगछिया:- कदवा के मिलन चौक समीप मंगलवार सुबह खेत में एक बीमार व पूरी तरह कमजोर गरूड़ गिरा हुआ था। वही बगल से गुजर रहे ग्रामीण दिलखुश कुमार व कुंदन कुमार की नजर गरूड़ पर पड़ी उसे उठाकर गरूड़ गार्जियन डॉ नगीना राय को सौंप दिया। जहां से उसे इलाज व देखभाल के लिए सुंदरवन भागलपुर भेज दिया गया। डॉ नगीना राय ने बताया कि गरूड़ को भोजन नहीं मिलने के कारण काफी कमजोर हो गया था। गरुड़ बीमार है। इसलिए चल फिर नहीं पा रहा था ।