Uncategorized

मनोहरपुर बहियार में गेंहू की फसल में लगी आग लाखों का नुकसान

नारायणपुर:- प्रखंड अंतर्गत रायपुर पंचायत के मनोहरपुर बहियार में मंगलवार दोपहर करीब सवा एक बजे गेहूं लगी खेत में अचानक आग लगने से करीब पौने दो बीघा गेंहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। तेज धूप व पछुआ हवा के कारण आग तेजी से खेत मे फैल रहा था। देखते हीं देखते सारा फसल जलकर राख हो गया फसल जलता देख सैकड़ो ग्रामीणों ने आननफानन में पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया।

बिहपुर से दमकल भी पहुंची। लेकिन तबतक करीब पौने दो बीघा गेहूं का फसल जलकर खाक हो गया। आगलगी में मनोहरपुर निवासी किसान गणेश सिंह व कंतलाल सिंह का दस कट्ठा व नारायणपुर के
किसान देवेंद्र प्रसाद मंडल का सवा बीघा जमीन में लगी गेंहू की फसल जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी यह किसी को पता नही है। ग्रामीणों ने बताया कि आसपास के गांव के ही कम उम्र के युवक शराब, गाजा, सिगरेट व स्मैक पीने के लिए नशेडियों का इधर जमावड़ा लगता है।

नशापान करने वाले घँटों इधर आकर बैठे रहते है। सीओ विशाल अग्रवाल के आदेश पर प्रभारी राजस्व कर्मचारी अमित कुमार ने आगलगी स्थल पर जाकर जांच पड़ताल किया। अंचलाधिकारी ने बताया कि अग्निपीड़ित किसानों को क्षतिपूर्ति के लिए आपदा से मिलने वाली उचित राशी दी जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *