Uncategorized
पुलिस के साथ हाथापाई व धक्का-मुक्की के बाद पुलिस एक्सन में

नवगछिया:- ढोलबज्जा बाजार में घर का निर्माण कार्य रोकने गई पुलिस के साथ हाथापाई व धक्का-मुक्की की गयी। बताया गया कि जयप्रकाश भगत अपने घर का निर्माण करवा रहे थे। वहीं विजय भगत ने घर के निर्माण कार्य को रोकने के लिए ढोलबज्जा थाना में आवेदन दिया था।
ढोलबज्जा थानाध्यक्ष धमेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ जांच करने गए थे। ढोलबज्जा थानाध्यक्ष ने निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा,लेकिन जयप्रकाश भगत ने निर्माण कार्य नहीं रोक और पुलिस के साथ हाथापाई व धक्कामुक्की करने लगा।
ढोलबज्जा थाना अध्यक्ष ने इसकी जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी जिसके बाद कदवा ओपी की पुलिस वज्र टीम मौके पर पहुंच कर मामले को नियंत्रित कर लिया। मामले को लेकर ढोलबज्जा थानाध्यक्ष के बयान पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।