Uncategorized
स्कूल टॉपर बनी सादिया परवीन को जिला परिषद सदस्य मोईन राईन ने अंगवस्त्र से किया सम्मानित
बड़ी बहन से घर में शिक्षा लेकर बनी स्कूल टॉपर पिता करते हैं बाहर मजदूरी

बिहपुर:- भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड अंतर्गत बिहपुर पुरव पंचायत वार्ड नंबर 10 के रहने वाली मोहम्मद इजहार आलम की बेटी सादिया खातून ने मधुसूदन सर्वोदय 10 + 2 उच्च विद्यालय की टॉपर बनी। सादिया खातून को 446 अंक प्राप्त हुए हैं। इस मोके पर सोमवार को बिहपुर 02 जिला परिषद सदस्य मोईन राईन व समाजसेवी ने सादिया खातून के आवास पर पहुंच कर अंगवस्त से सम्मानित किया गया । मौके पर मोईन राईन ने कहा कि मोहम्मद अजहर बाहर प्रदेश में मजदूरी कर अपनी सारी बच्चियों को अच्छा शिक्षा देने का काम किया है इस सफलता के पीछे मां सराना खातून का योगदान बताया।