राजनीति

बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा भागलपुर से हो सकती हैं लोकसभा उम्मीदवा, टिकट के लिए सिफारिश लेकर पहुंचे पिता अजीत शर्मा

PATNA : लोकसभा चुनाव में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा अपनी किस्मत आजमा सकती है। तान्हा जी, आवारा पागल दिवाना 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस मूल रुप से बिहार के भागलपुर की है। बताया जा रहा है कि भागलपुर सीट से वह कांग्रेस के टिकट पर राजनीतिक पारी खेल सकती हैं। हालांकि अभी तक उनके नाम पर स्वीकृति नहीं मिली है। नेहा शर्मा के पिता और भागलपुर से विधायक अजीत शर्मा इस कोशिश में हैं कि भागलपुर सीट कांग्रेस के हिस्से में आए और यहां से वह अपनी बेटी को मौका दे सकें।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को सीट मिलती है तो यहां की उम्मीदवार मेरी बेटी नेहा शर्मा भी हो सकती हैं। पार्टी अगर कहेगी तो   चुनाव हम लड़ेंगे। वहीं उन्होंने राजद के द्वारा कांग्रेस को भाव न देने की बात पर कहा कि हम लोग गठबंधन में है परिवार की बात है   हमलोग मिलजुल का चुनाव लडेंगे। शक्ति से लडेंगे और पूरे बिहार से एनडीए को उखाड़ फेंकेंगे। वहीं बेगूसराय और कटिहार से    कम्युनिस्ट पार्टी से क्लियर के सवाल पर उन्होंने कहा कि एसपीआई, माले हमारे साथ है।

हम लोग गठबंधन में है सबको सीट मिल रहा है। वहीं उन्होंने कहा की चिंता करने की कोई बात नहीं है इस बार बिहार की धरती से एनडीए को उखाड़ फेंकेंगे, बिहार की धरती में वह ताकत है, पूरे भारतवर्ष को आजाद करने में बिहार ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को हटाने का पूरा भार बिहार को है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *