भारतीय पत्रकार महासभा में इंजीनियर रवि मीणा कोटा देहात जिला अध्यक्ष नियुक्त

रवि मीणा
कोटा: भारतीय पत्रकार महासभा में इंजीनियर रवि शंकर मीणा को राष्ट्रीय अध्यक्ष हसनैन जाफरी कि सहमति से प्रदेश अध्यक्ष नईम अली ने कोटा ग्राम बल्लभपुरा निवासी इंजीनियर रवि शंकर मीणा को कोटा देहात जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है, इनसे आशा की जाती है की जल्द अपने क्षेत्र में कार्यकारिणी एक माह के भीतर तैयार कर प्रदेश कार्यालय को अवगत करे व पत्रकारों के हित में कार्य कर पत्रकारों की आवाज को सरकार वह प्रशासन तक निडरता से पहुंचाने मे सहयोग करें !
रवि मीणा की नियुक्ति से कोटा शहर में हर्ष के लहर दौड़ेगी एवं पत्रकारों को मजबूती मिलेगी! इंजिनियर रवि मीणा ने जानकारी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया एवं संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी को ईमानदारी से संगठन के लिए कार्य करते रहेंगे एवं नये लोगों को संगठन में जोड़कर संगठन को मजबूत प्रदान करने की बात करी!