मक्का मदीना हज के सफ़र पर जाने वाले हाजियों का फुलमाला पहनाकर किया स्वागत एवं सम्मान

इंजीनियर रवि मीणा
Voice of Public Rajasthan
कोटा: सांगोद से मक्का मदीना में हज़ के सफ़र पर जाने वालों का जत्था रवाना होने से पहले कांग्रेस मंडल अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में सांगोद से मक्का मदीना हज के सफ़र पर जाने वालों के घर घर जाकर उन्हें फूल माला पहनाकर स्वागत व सम्मान कर हज के सफ़र के लिए मुबारकबाद दी साथ ही हज के सफ़र पर जाने वालों से हमारे देश में अमन ,शांति, सौहार्द भाईचारा इसी प्रकार बना रह कर एक दूसरे जरूरतमंदों की मदद करने के लिए मक्का मदीना में दुआ करने की बात कही
इसी के साथ ही सांगोद से मक्का मदीना हज के सफ़र पर जाने वाले मिर्ज़ा अमानत व मोहम्मद रऊफ़ खान ने बताया कि हम अपनी पत्नियों के साथ 5 मई को सांगोद से जयपुर के लिए रवाना होंगे वह 6 मई को जयपुर से फ़्लाइट से मक्का मदीना के लिए रवाना होंगे मक्का मदीना के सफ़र पर जाने वालो को फूल माला पहनाकर मुबारकबाद देने वालों में मोहम्मद शरीफ़ रफीक़ ठेकेदार डॉक्टर अनवार अलबक्स मोहम्मद असलम मिर्ज़ा शाकिर फिरदौस पठान सद्दाम हुसैन नियाज़ ख़ान शाहिद ख़ान शकील ख़ान इमरान ख़ान मिर्ज़ा इक़बाल उस्मान अत्तारी मौजूद रहे!