सांगोद क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर तक शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं से कोई भी सामान्य व्यक्ति या परिवार वंचित न रह जाए

बी एम राठौर सांगोद
सांगोद के जे.एल.एन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर सांगोद तथा सुधा मेडिकल कॉलेज,कोटा के संयुक्त तत्वधान में आज सांगोद तहसील के ग्राम दिल्लीपुरा के ग्रामपंचायत भवन में निशुल्क चिकित्सा एवम परामर्श शिविर का भव्य आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीण क्षेत्रो से बड़ी संख्या में रोगी उपचार एवम स्वास्थ्य चेकअप के लिए उपस्थित हुए जहा सुधा मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकौ में महिला रोग विशेषज्ञ ,जनरल फिजिशियन, जनरल सर्जन नेत्र रोग विशेषज्ञ, की देख-रेख में रोगियो का निशुल्क परामर्श किया गया तथा निशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया
इस आयोजन में श्री विजय कुमार मित्तल, महेंद्र कुमार नगर, स्थानीय सरपंच श्री राम अवतार जी मीणा, समाजसेवी श्री गिर्राज मेहता एवं मोनू गुर्जर द्वारा भरपूर सहयोग किया गया और ऐसे शिविर निरंतर आयोजित करने पर हर संभव सहयोग का विश्वास भी दिलाया गया
इस आयोजन में हॉस्पिटल की टीम में मिर्ज़ा असलम बेग, शोएब ख़ान, अनस मिर्ज़ा, नर्सिंग स्टाफ नोमान ख़ान, पप्पू कुमार तथा शिफा खान ने भरपूर सहयोग किया कोटा से हॉस्पिटल पहुंची टीम का डॉ.आजम बैग द्वारा जे एल एन कैंपस में फूल मालाओ से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया