दीगोद में 6 करोड़ की लागत से बनेगा कॉलेज भवन, ऊर्जा मंत्री नागर ने किया भूमि पूजन
क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास संपन्न

गोपाल पारीक सुल्तानपुर
दीगोद. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सोमवार को दीगोद क्षेत्र के दोरे पर रहे। जहाँ उन्होंने कस्बे 6 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए कॉलेज भवन का विधिवत भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, सुल्तानपुर प्रधान कृष्णा शर्मा, देहात जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा और भाजपा मंडल अध्यक्ष इंद्र खंडेलवाल भी साथ मौजूद थे।यहाँ समारोह को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, पानी, बिजली और सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज भवन के निर्माण से अब बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। राज्य सरकार द्वारा क्षेत्र में स्कूल और कॉलेज खोलकर शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित किए जा रहे हैं।
गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं और हर क्षेत्र मे हो रहा विकास-
मंत्री नागर ने बताया कि गांवों में स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण हो रहा है तथा तालाबों का सौंदर्यीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि अब गांवों में निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है तथा सड़क निर्माण कार्यों में भी तेजी लाई गई है।
इन कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास-
भाजपा मण्डल प्रतिनिधि गिरीश शर्मा और डॉ. एलएन शर्मा ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग, ऊर्जा विभाग, जलदाय विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। ऊर्जा मंत्री नागर ने डूंगरज्या स्थित कमल सरोवर में नव निर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त, दीगोद में 1 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित सहायक अभियंता कार्यालय भवन का लोकार्पण भी किया गया। ग्रामीण जल योजना के तहत 35 लाख रुपए की लागत से बदली गई पुरानी जीर्ण-शीर्ण पेयजल पाइपलाइन का भी शुभारंभ किया गया।