कदम अभियान..हर कदम को मिले चरण पादुका, खुशियों से भरे आने वाला पल

रमेश शर्मा ब्यावर
ब्यावर में भीषण गर्मी के बीच निर्धन लोगों को राहत देने के लिए चरण पादुका अभियान के तहत चांग गेट, मेवाड़ी गेट, अजमेरी गेट, सूरजपोल गेट, क़ृषि मंडी, सब्ज़ी मंडी, रिको, ट्रांसपोर्ट नगर एरिया, अजगर बाबा का थान, वृद्धा आश्रम, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, कंपनी बाग़ एरिया पे सबसे जरूरतमंद, निर्धन, देहाड़ी मजदूर एवं छोटे बच्चों को निःशुल्क चप्पल वितरण किया गया, साथ मे बच्चों को टीशर्ट भी वितरित की गयी.
अभियान का शुभारम्भ जिला कलेक्टर श्रीमान महेंद्र जी खड़गावत साहब ने किया एवं साथ मे श्री राम नारायण दानी, वीणा नाहर मेम, विमला डागा मेम, संजय जी अग्रवाल साहब, रामप्रसाद कुमावत साहब, राजू भाई सेठिया जी,किन्नर समाज से आरती जी एवं साथियो ने ने शिरकत की.एकम आसरा से हरिगोपाल जी, विजय जी, सोनी जी, राज बंसल जी, राजेश जी खंडेलवाल, रौनक श्री श्री माल अभिलाष, अनिल, दुष्यंत, रौनक, रितु, रेनु, सोनू, कुसुम, गिरिजा, कोमल, माधुरी, एकम, नन्ना, नीलेश, कमल आदि ने सेवा की.