परिंडा अभियान:परिंडा लगाने के अभियान की शुरुआत

राजेंद्र सैन विजयनगर ब्यावर
बिजयनगर । भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा के परिषद् परिवार द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए पक्षियों के लिए महावीर कॉलोनी श्मशान घाट रोड पर परिण्डे लगाओं
परिदें बचाओं अभियान की शुरुआत की।इस अवसर पर उन्होंने पक्षी प्रेमियों को संकल्प करवाया कि इनमे नियमित साफ-सफाई व रोजाना पानी से भरा जाए।परिषद् द्वारा गर्मी के मौसम में 551 परिण्डे लगाने और निःशुल्क वितरण का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक कर इस सेवा के लिए आगे आने की अपील की गई है
कि लोग अपने घर और आसपास के पेड़ों पर परिंडे लगाकर उनमें बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करें ।आमजन भी निःशुल्क परिण्डे महालक्ष्मी होण्डा शौरूम कृषि मण्डी चौराहा व कोगटा मेडिकल से प्राप्त कर सकते है । इस अवसर पर दिनेश कोगटा,डी सी जैन,राजेश सोनी,राजेश साँखला,सुमन व्यास, पंकज पीपाड़ा,विनोद नाहर,गौतम भलावत, सिद्घार्थ बोरदिया,प्रीतेश बडोला,महावीर टेलर, कुलदीप दाधीच,प्रकल्प प्रभारी -गंगाधर काठेड़ व अनिल आचार्य शाखा अध्यक्ष -एस एन जोशी उपस्थित रहे।