
इटावा में मजदूरों के बैठक रविवार को कोटा रोड स्थित अखाड़ा हनुमान मंदिर परिसर में मंडी पल्लेदार मजदूर यूनियन के अध्यक्ष जोधराज गोचर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें मजदूरों की विभिन्न समस्याओं के बारे में चर्चा हुई तथा आगामी 1मई को मजदूर दिवस मनाने तथा मजदूर दिवस पर इस भीषण गर्मी को देखकर पक्षी के लिए परिंडे बांधने अन्य सामाजिक कार्य करने पर हुई।
इस अवसर पर प्रहलाद महावर, उमाशंकर बैरवा, राजेन्द्र सिंह, रामेश्वर नागर, रामदिनेश प्रजापति,मुकेश सुमन, लड्डू महावीर नरोत्तम महावर, बिरमदेव बैरवा, रामस्वरूप महावर, रामबाबू, भवानी शंकर, कन्हैयालाल पारेता, राकेश महावर अनेक उपस्थित थे।